Spread the love

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित इंटर (I.A/I.SC/I.COM) परीक्षा 2022 रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर है। इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज 16 मार्च को 3 बजे जारी  कर दिया गया है । बोर्ड ने अधिकारिक ऐलान ट्वीट करके कर दिया है । रिजल्ट को नीचे दिए लिंक से सभी छात्र-छात्रा रिजल्ट को चेक कर पाएँगे ।

इसबार बिहार बोर्ड से करीब 13.5 लाख विद्यार्थियों ने इंटर परीक्षा दिया था । परीक्षा का आयोजन 1 से 14 फरवरी तक हुआ था ।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 चेक कैसे करें:-

सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।

होम पेज पर “Bihar Board Inter Result 2022” पर क्लिक करें ।

इसके बाद अपना रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करें ।

Submit पर क्लिक करते ही इंटर रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा ।

रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें ।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 रिजल्ट विवरण:-

कुल 80% स्टूडेंट्स पास
आर्ट्स में 79% स्टूडेंट्स पास
साइंस में 79.81% स्टूडेंट्स पास
कॉमर्स में 90.38 % स्टूडेंट्स पास

बिहार टॅापर्स

आर्ट्स में संगम राज 96.40% गोपालगंज
साइंस में सौरभ कुमार 94.40% नवादा
कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता 94.60% पटना

आर्ट्स-
रैंक-1 संगम राज, 96.4%
रैंक-2 श्रेया कुमारी, 94.2%
रैंक- 3 रीतिका रत्ना, 94%
रैंक-4 रतरानी कुमारी, 93.2%
रैंक-5 ममता कुमारी, 93.2%

साइंस-
रैंक- 1, सौरव कुमार- 94.4%
रैंक-1, अर्जुन कुमार- 94.4%
रैंक-2, राज रंजन, 94.2%
रैंक- 3, सेजल कुमारी, 94%
रैंक-4, विष्णु कुमार, 93.8%
रैंक-4, शुभम् कुमार वर्मा, 93.8%
रैंक-4, संजीत कुमार, 93.8%
रैंक-4, लोकेश कुमार, 93.8%
रैंक-4, गौतुम कुमार झा, 93.8%
रैंक-4, स्वाति कुमारी, 93.8%
रैंक-5, अंशुल कुमार, 93.6%
रैंक-5, विद्याानंद कुमार, 93.6%
रैंक-5, शिवदयाल कुमार, 95.6%

कॅामर्स-
रैंक-1, अंकित कुमार गुप्ता, 94.6%
रैंक-2, विनीत सिन्हा, 94.4%
रैंक- 2 पीयुष कुमार, 94.4%
रैंक- 3, मुस्कान सिंह, 94%
रैंक- 3, अंजली कुमारी,94%
रैंक- 4, सुधांशु रंजन, 93.8%
रैंक-5, एमडी आकिबी, 93.6%
रैंक-5, एमडी इंतकाब आलम, 93.6%
रैंक- 5, अम्मार आशहदी, 93.6%
रैंक-5, कमलेश मुखिया, 93.6%

Join Bihar Board Telegram GroupClick Here
Join Bihar Board Whatsapp GroupClick Here

Some Important Links

BSEB 12th Scrutiny 2022 OnlineClick Here
BSEB 12th Result 2022 CheckClick Here
Download Inter District Topper ListClick Here
OFFICIAL WEBSITEClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

स्क्रूटनी के लिए 70 रूपये प्रति विषय के हिसाब से आवेदन शुल्क लगेगा ।

12th इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट से जो छात्र-छात्रा सन्तुष्ट नहीं है वो स्क्रूटनी का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 23-03-2022 से 30-03-2022 तक भरकर अपने कॉपी को पुनः जांच करा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *