Spread the love

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना

WWW.STRESULT.COM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक हुआ था । बिहार बोर्ड ने इसबार भी 50 % ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा था । सभी विषयों का ऑफिसियल आंसर की बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है । इस आंसर की को डाउनलोड करके मिला लें कि कितना आपका ऑब्जेक्टिव सही हुआ है । कैसे आप ऑफिसियल आंसर की को डाउनलोड करेंगे और अगर आपको लगता है कि आपका कोई भी प्रश्न गलत चेक हुआ है तो आपत्ति दर्ज करेंगे । पूरी जानकारी को आपको यहाँ बताया जाएगा

बिहार बोर्ड ऑफिसियल आंसर की कैसे डाउनलोड करें

बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक से जाकर सबसे पहले रोल कोड,रोल नंबर एवं जन्म तिथि डालकर सर्च पर क्लिक करें ।

इसके बाद जो भी विषय का आंसर की देखना चाहते है उस विषय को चुने ।

इसके बाद अपना सेट कोड चुने (सेट-A,B,C,D,E,F,G,H,I,J)

इसके बाद आपके सेट का ऑब्जेक्टिव का आंसर आ जायेगा

इसके बाद मिलान करें कि कितना आपका सही हुआ है ।

अगर किसी प्रश्न में आपत्ति है तो क्लेम कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कैसे करें

अगर किसी प्रश्न में आपको आपत्ति है तो सबसे पहले उस विषय को सेलेक्ट करें

इसके बाद प्रश्न संख्या को सेलेक्ट करें

इसके बाद प्रश्न में जो समस्या है उसको सेलेक्ट करें (जैसे प्रश्न गलत है या उत्तर गलत है )

इसके बाद सही उत्तर कौन ऑप्शन होगा उसको सेलेक्ट करें

अंतिम में बॉक्स में अपना कारण को लिखें

बिहार बोर्ड मैट्रिक आंसर की 11 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगा । 11 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तक आपत्ति को दर्ज कर सकते है ।

BSEB 10th Answer Key DownloadClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *