बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा 4 फरवरी 2022 को English (अंग्रेज़ी) का पेपर सम्पन हुआ । परीक्षा में 10 सेट में सवाल पूछे गए । हालांकि सभी सेट में प्रश्न एक ही है केवल उसका प्रश्न संख्या (Question Number) को इधर-उधर किया गया है । नीचे दिए गए लिंक से आप सभी छात्र अपना Answer को मिला सकते है कि आपने कितना सही किया है । सभी सेट में एक ही प्रश्न है केवल उसका प्रश्न संख्या को चेंज किया गया है । सभी छात्र-छात्रा नीचे दिए लिंक से प्रश्न पेपर के साथ आंसर अपना मिला सकते है ।