Spread the love

बिहार में स्नातक नामांकन 2023 का बदल गया नियम

WWW.STRESULT.COM

बिहार में अब चार साल का होगा ग्रेजुएशन, सेमेस्टर सिस्टम होगा लागू ।

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी विश्वविद्यालयों में च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम और सेमेस्टर आधारित सिस्टम के आधार पर चार साल की स्नातक की पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए राजभवन टाइमलाइन जारी करेगा।

सभी विश्वविद्यालयों में इसी साल वर्ष 2023 से चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम होगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को सभी कुलपति और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए।
अगले सत्र से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में केंद्रीकृत नामांकन होगा। राजभवन इसके लिए टाइमलाइन जारी करेगा। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को विश्वविद्यालयों में च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) और सेमेस्टर आधारित सिस्टम के आधार पर चार साल की स्नातक की पढ़ाई शुरू किए जाने को लेकर सभी कुलपति और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ राजभवन में बैठक की।

पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी का होगा गठन
बैठक में तय हुआ कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-27 से चार साल का स्नातक पाठ्यक्रम आरंभ किया जाएगा। पाठ्यक्रम की संरचना और प्रथम साल के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार किए जाने को ले कमेटी का गठन किया जाएगा। इस सत्र में विश्वविद्यालय स्तर पर ही नामांकन होगा लेकिन सभी विश्वविद्यालय को एक ही समय पर सभी संबंधित कार्य संपन्न करने होंगे। इसके लिए राजभवन टाइमलाइन तय करेगा।

एकेडमिक कैलेंडर बनाने का फैसला-

राज्यपाल की बैठक में एकेडमिक कैलेंडर बनाने का निर्णय हुआ। आधारभूत संरचना और सुविधाओं के आकलन आदि के संबंध में भी विमर्श हुआ। राज्यपाल ने यह निर्देश दिया कि सीबीसीएस समेस्टर सिस्टम लागू किए जाने को ले सभी प्रक्रियाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं।

हर साल पर मिलेगा प्रमाण पत्र-

साल 2023 के स्नातक का नामांकन अब सीबीसीएस की नियमावली और पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो गई है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इस दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब स्नातक चार साल का होगा और हर एक साल पर प्रमाण पत्र मिलेगा।

दो साल पर यूजी डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी। तीन साल पर अंडर ग्रेजुएट की डिग्री मिलेगी। चार साल बाद यूजी डिग्री और ऑनर्स, रिसर्च की भी डिग्री मिलेगी। जो छात्र 2023 में *एडमिशन लें,गे वे 2027 में पीजी में नामांकन ले सकेंगे।

Download OFFICIAL NoticeClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *