बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना द्वारा आयोजित इंटर (I.A/I.SC/I.COM) परीक्षा 2022 रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर है। इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज 16 मार्च को 3 बजे जारी कर दिया गया है । बोर्ड ने अधिकारिक ऐलान ट्वीट करके कर दिया है । रिजल्ट को नीचे दिए लिंक से सभी छात्र-छात्रा रिजल्ट को चेक कर पाएँगे ।
इसबार बिहार बोर्ड से करीब 13.5 लाख विद्यार्थियों ने इंटर परीक्षा दिया था । परीक्षा का आयोजन 1 से 14 फरवरी तक हुआ था ।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 चेक कैसे करें:-
सबसे पहले बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ ।
होम पेज पर “Bihar Board Inter Result 2022” पर क्लिक करें ।
इसके बाद अपना रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करें ।
Submit पर क्लिक करते ही इंटर रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा ।
रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें ।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 रिजल्ट विवरण:-
कुल 80% स्टूडेंट्स पास
आर्ट्स में 79% स्टूडेंट्स पास
साइंस में 79.81% स्टूडेंट्स पास
कॉमर्स में 90.38 % स्टूडेंट्स पास
बिहार टॅापर्स
आर्ट्स में संगम राज 96.40% गोपालगंज
साइंस में सौरभ कुमार 94.40% नवादा
कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता 94.60% पटना
आर्ट्स-
रैंक-1 संगम राज, 96.4%
रैंक-2 श्रेया कुमारी, 94.2%
रैंक- 3 रीतिका रत्ना, 94%
रैंक-4 रतरानी कुमारी, 93.2%
रैंक-5 ममता कुमारी, 93.2%
साइंस-
रैंक- 1, सौरव कुमार- 94.4%
रैंक-1, अर्जुन कुमार- 94.4%
रैंक-2, राज रंजन, 94.2%
रैंक- 3, सेजल कुमारी, 94%
रैंक-4, विष्णु कुमार, 93.8%
रैंक-4, शुभम् कुमार वर्मा, 93.8%
रैंक-4, संजीत कुमार, 93.8%
रैंक-4, लोकेश कुमार, 93.8%
रैंक-4, गौतुम कुमार झा, 93.8%
रैंक-4, स्वाति कुमारी, 93.8%
रैंक-5, अंशुल कुमार, 93.6%
रैंक-5, विद्याानंद कुमार, 93.6%
रैंक-5, शिवदयाल कुमार, 95.6%
कॅामर्स-
रैंक-1, अंकित कुमार गुप्ता, 94.6%
रैंक-2, विनीत सिन्हा, 94.4%
रैंक- 2 पीयुष कुमार, 94.4%
रैंक- 3, मुस्कान सिंह, 94%
रैंक- 3, अंजली कुमारी,94%
रैंक- 4, सुधांशु रंजन, 93.8%
रैंक-5, एमडी आकिबी, 93.6%
रैंक-5, एमडी इंतकाब आलम, 93.6%
रैंक- 5, अम्मार आशहदी, 93.6%
रैंक-5, कमलेश मुखिया, 93.6%
Join Bihar Board Telegram Group | Click Here |
Join Bihar Board Whatsapp Group | Click Here |
Some Important Links
BSEB 12th Scrutiny 2022 Online | Click Here |
BSEB 12th Result 2022 Check | Click Here |
Download Inter District Topper List | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
स्क्रूटनी के लिए 70 रूपये प्रति विषय के हिसाब से आवेदन शुल्क लगेगा ।
12th इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट से जो छात्र-छात्रा सन्तुष्ट नहीं है वो स्क्रूटनी का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 23-03-2022 से 30-03-2022 तक भरकर अपने कॉपी को पुनः जांच करा सकते हैं ।