वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा के चार जिले भोजपुर,बक्सर,रोहतास,कैमूर के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है । विद्यार्थी अधिकतम 10 कॉलेज एवं 5 प्रतिष्ठा विषय को चुन सकते है । 12th रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा । इसबार CBCS (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत 160 क्रेडिट पर प्रतिष्ठा (Honours) विषय होगा पूरा ।