OFSS Bihar Inter (11th) Admission 2025 Online Form | Bihar Board 11th Admission 2025 Online

Spread the love

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना

बिहार बोर्ड 11th नामांकन 2025

WWW.STRESULT.COM

Important DateApplication Fee
Application Start Date :- 25/04/2025
Application Last Date :- 03/05/2025
GEN/OBC :- 350/-
SC/ST :- 350/-

इंटरमीडिएट सत्र 2025-2027 में एडमिशन के लिए OFSS पोर्टल खुल गया है जो छात्र एवं छात्रा 2025 में मैट्रिक पास किए हैं वो इंटर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

फॉर्म कैसे भरें :-

1. सबसे पहले आप मैट्रिक जिस बोर्ड से पास किये है चुने।

2. मैट्रिक जिस वर्ष पास किये है और रोल कोड डालें

3. अपना Personal Detalis डालें

4. अपना पूरा पता डालें

5. अपना फ़ोटो और Signature को स्कैन करके डालें

6. छात्र न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 स्कूल डाल सकते है

7. उसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करना है और अपना फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है

जो भी छात्र आवेदन करेंगे उनका नामांकन के लिए 3 मेघा सूची जारी की जायेगी । मेघा सूची छात्र-छात्राओं के मार्क्स के अनुसार जारी होगी । 3 मेघा सूची के बाद बोर्ड अंतिम में स्पॉट नामांकन लिस्ट जारी करेगा। जो छात्र अपने स्कूल से संतुष्ट नहीं है वो Slide Up करेंगे लेकिन उन्हें पहले जो स्कूल मिला है उसमें नामांकन लेना होगा । Slide Up करने के बाद दूसरा मेघा सूची के तहत उनका नामांकन स्वतः हो जायेगा।

अनिवार्य कागजात (Document):-

  1. मैट्रिक मार्क शीट नेट बाला
  2. फ़ोटो
  3. सिग्नेचर
  4. 4.Email Id और मोबाइल नंबर
Telegram ग्रुप में जुड़ने का लिंकClick Here
Whatsapp ग्रुप में जुड़ने का लिंकClick Here
Apply OnlineClick Here
Student LoginClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *