बिहार बोर्ड डिग्री काँलेज से इन्टरमिडिएट उच्च विधालय में नामांकन आनलाईन फार्म 2024, सत्र 2023-2025 OFSS से 2024-25 में 12 वीं कक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरित करने के लिए विद्यालय के ऑनलाईन विकल्प देने हेतु दिनांक 21/03/2024 से 31/03/2024 तक OFSS पोर्टल खुला रहेगा। इस अवधि में सभी विद्यार्थी OFSS पोर्टल के Student Login में जाकर अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय जिनमे सीट रिक्त है का विकल्प भरना सुनिश्चित करेंगे। 11th में नामांकन हेतु उपयोग में लाये गये मोबाईल संख्या एवं Application माध Reference Number के माध्यम से ही पोर्टल पर Login किया जा सकता है। किसी अन्य मोबाईल अथवा Application Reference Number के माध्यम से Student साथ Login नहीं किया जा सकेगा।http://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx नामांकन के स्थानांतरण हेतु विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्लिखित प्रक्रिया अपनाए। Drop Down लिस्ट से जिला चुने। जिला चुनने के बाद विद्यालय को चुने। विद्यालय चुनने के बाद विषय को चुने। जैसे कला विज्ञान एवं वाणिज्य। सबमिट बटन पर क्लिक करे। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा । विद्यार्थियों से विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद दिनांक 08/04/24 को OFSS की वेबसाइट पर विद्यालय आवंटन सूची जारी की जायेगी। विद्यार्थियों को आवंटित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 08/04/24 से 14/04/24 तक नामांकन लेना होगा विद्यार्थी OFSS पोर्टल से अपना Intimation Letter प्रिंट करा कर संबंधित +2 विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर डाउनलोड किए गए Intimation Letter सहित अन्य सभी मूल प्रमाण पत्र 10th परीक्षा का अंक पत्र SLC/Character Certificate/Caste Certificate एवं सभी के दो प्रति फोटो कॉपी और 5 रंगीन फोटो लेकर आवंटित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर अपना नामांकन कराएंगे। अगर कोई आवेदक आवंटित +2 विद्यालय में नामांकन नही लेते है तो वर्तमान सत्र 2024-25 में उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा ।