बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,पटना
मैट्रिक परीक्षा 2021 रिजल्ट Final Date
WWW.STRESULT.COM
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित कराया। इसमें प्रदेश के 38 जिलों में 1525 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हुआ। अभी सामाजिक विज्ञान का प्रथम पाली का परीक्षा होना बाकी है,जो 8 मार्च को आयोजित होगा । बाकी सभी विषयों का परीक्षा हो गया है । अब छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे है । बिहार बोर्ड ने अभी-अभी आधिकारिक सूचना जारी कर दिया है । मैट्रिक परीक्षा का कॉपी जाँच 12 मार्च से 24 मार्च तक समाप्त हुआ। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ऐलान कर दिया है रिजल्ट को लेकर।
इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल से गिरावट दर्ज की गई है जहां, पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार कम होकर 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं। कुछ 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
इस साल टॉप 10 में पिछले साल से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। इस साल टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हैं, जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। इस साल सिमुलतला के छात्रों ने फिर मान बढ़ाया है, सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। सिमुलतला की दो छात्राएं पूजा और शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है। टॉप 10 इस बार सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं।
पूजा कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई प्रथम स्थान 484
शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई प्रथम स्थान
संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास प्रथम स्थान
दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, दूसरा स्थान 483
अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय दूसरा स्थान
तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान
पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान
उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा. दूसरा स्थान
प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान
बोर्ड की कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। कॉपी मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को एक से एक छात्रों का कॉपी मिल रहा है। जिसमे उन्होंने शिक्षकों से पास करने की गुहार लगाई है ।
रिजल्ट कैसे चेक करें – Watch Video
How to Check Bihar Board Matric Result 2021:-
. बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाएं।
. होमपेज पर बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2021 चेक पर क्लिक करें।
. अब सर्च बॉक्स में अपना रोल कोड,रोल नंबर,कैपेचा कोड विवरण करें।
. बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट खुल जायेगा,इसमें दिया गया विवरण का जाँच कर लें।
. बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2021 का PDF Download करके प्रिंट निकाल लें।
पिछले वर्षों में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट Date और Time:-
2021 – 5 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे
2020 – 26 मई को 12 बजे
2019 – 6 अप्रैल को 12.30 बजे
परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थी | 16.84 लाख |
परीक्षा में शामिल कुल छात्र | 8.46 लाख |
परीक्षा में शामिल कुल छात्रा | 8.38 लाख |
Hi
Google
Hiii
Pingback: ऐसे करो चेक रिजल्ट | bihar board 10th result 2021 check kaise kare | bseb matric result 2021 check - Kaise Kare In Hindi